1:- Janta Inter College Jaitpurkalan (Agra) 
2:- Admission Open Janta Inter College Jaitpurkalan (Agra) 
3:- Janta Inter College Jaitpurkalan (Agra) 

About Us

About Us

विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम् । पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम् ॥

जनता इण्टर कॉलेज जैतपुरकलां संस्था का शुभारंभ 1964 में सर्व श्री भूदेव शर्मा, दीन दयाल तिवारी, देवकी नन्दन चतुर्वेदी, उदयवीर सिंह भदौरिया, मुलायम सिंह, सेवाराम शर्मा, सत्यनारायण करैया, मुल्लां खान, चौ० लज्जाराम शर्मा, केदारनाथ शर्मा तथा अन्य महानुभावों की पवित्र आकाँक्षाओं एवं सद्प्रयत्नों के परिणाम स्वरूप जैन धर्मशाला जैतपुरकलां में हुआ था । तत्कालीन संस्थापक प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मी नारायन शर्मा के सफल सञ्चालन में विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ ।

तत्कालीन ग्राम प्रधान श्री मुरली सिंह के सहयोग से उपलब्ध कराई गयी ग्राम समाज की भूमि पर जन सहयोग से भवन निर्माण प्रारंभ हुआ । भवन निर्माण में श्री विजय सिंह बरुआ, सत्य नारायन शर्मा, शांती स्वरूप गुप्ता, स्वामी राम चेतन दास, डा० विनोद कुमार चतुर्वेदी, सेठ आशाराम गुप्ता का विशेष सहयोग रहा । रामनरेश शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, श्रीकृष्ण शर्मा, गनेश कुमार शर्मा ने अपने पिता स्व० श्री सत्य नारायन शर्मा (पूर्व अध्यक्ष) की स्मृति में भव्य मुख्य द्वार का निर्माण करवाया । विद्यालय के विकास के इतिहास में इन महान विभूतियों का नाम सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा ।

सन 1966 में प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मी नारायन शर्मा के कुशल निर्देशन में कक्षा 8 तक की अस्थाई मान्यता प्राप्त हुई तदोपरान्त श्री आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में 1968 में कक्षा 8 तक की स्थाई मान्यता एवं अनुदान, 1969 में हाई स्कूल की मान्यता और 1973 में इण्टरमीडिएट की मान्यता विद्यालय कों प्राप्त हुई । इसी वर्ष विद्यालय अनुदानित हुआ जिसके परिणाम स्वरूप सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों को राज कोष से वेतन प्राप्त होने लगा ।

श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव, श्री रमेश बाबू श्रीवास्तव, रनवीर सिंह चौहान, डा० मदन गोपाल भदौरिया, सीताराम शर्मा, ढाल चंद गुप्ता, डा० रामजीलाल दीक्षित, जोगेश्वर शर्मा, मु० वहीद सिद्दीकी, जैसीराम वर्मा आदि के कुशल नेतृत्व में विद्यालय ने वटवृक्ष का रूप ले लिया । पूर्व प्रधानाचार्य जी० एस० श्रीवास्तव (चयन बोर्ड द्वारा चयनित) के कुशल नेतृत्व में विद्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई ।

जन सहयोग एवं प्रबन्ध समिति के सहयोग से विद्यालय उत्तरोत्तर उन्नति कर रहा है परिणाम स्वरूप विद्यालय के कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रहें है और भारत माँ की सुरक्षा में सरहद पर तैनात हैं ।

वर्तमान में विद्यालय के प्रेरक छात्र श्री अश्वनी श्रीवास्तव ( IRTS Officer at Govt of India – Ministry of Railways ) श्री वीरेश राज शर्मा ( जेल अधीक्षक मुरादाबाद), श्री सीताराम शर्मा ( जेल अधीक्षक मुजफ्फरनगर) उच्च पदों पर आसीन हैं ।

वर्तमान में विद्यालय के प्रबन्धक श्री श्याम बिहारी विधौलिया एवं प्रधानाचार्य मुकेश नरायन सिंह हैं ।